मेरी एक छोटी सी कोशिश माँ को नमन करने की....
एक रोज बैठा बैठा छोटे बच्चो वाली बारहखड़ी पढ़ रहा था.. ! कभी मैं भी ऐसी ही बारहखड़ी से अंग्रेजी के शब्द बनाना सीखता था ! उस किताब के मुखपृष्ठ पर विद्या की देवी माँ सरस्वती की छोटी सी तस्वीर छपी हुई थी ! मेरे छोटे से मन में यह इच्छा हुई की इस तस्वीर को बनाया जाए... और जुट गया माँ की तस्वीर बनाने में ! माँ का ही आशीर्वाद रहा की मुझे मेरी पहली चित्रकारी में रबर का सहारा नहीं लेना पड़ा !
very nice :)
ReplyDelete